नाले में गिरी गाय का चल रहा रेस्क्यू
( अनिल तिवारी)शहडोल। शंकर टाकीज स्थित वार्ड क.9 में बने नाले में खुले चेम्बर में बीती रात एक गाय जा गिरी।रात भर गाय नाले में फसी रह गईरात बीत जाने के बाद जब सुबह गाय के चिलाने की आवाज वार्ड वासियों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी नगरपालिका को दी तभी सफाई अधिकारी मोती लाल सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहोच कर गाय को निकालने का कार्य किया जा रहा है। वही वार्ड वासियों ने बताया कि खुले नाले के कई स्लेप ऐसे ही छोड़ दिये जाते हैं जो कि किसी न किसी घटना को अंजाम दे देती है।लिहाजा नगर पालिका की टीम घण्टो से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।