निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विवेकानंद पैरामेडिकल के छात्रों ने किया सहयोग

शहडोल। दिव्य मुस्कान महिला क्लब के तत्त्वावधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्तानीय शुभम पैलेस में किया गया । इस शिविर में पेट गुर्दा शिशु रोग एवं निःसंतान दम्पत्तियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सम्बंधित रोगो के लिए उपचार परामर्श किया गया । शिविर की मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे रही साथ ही इस कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी मंचासीन रहें ।इस शिविर में डॉ अनुराधा चौधरी ,डॉ संदीप पांडेय ,डॉ पवन कुमार एवं डॉ विश्वास कुमार ने अपनी सेवाएं दी । इस शिविर अपनी बेहतरीन शिक्षा और सेवा के लिए समर्पित संस्थान विवेकानंद पैरामेडिकल के छात्रों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया सहयोग । विवेकानंद पैरामेडिकल के संचालक डॉ हरीश गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हमारे संस्थान के छात्रों ने पूरी निष्ठां और लगन के साथ अपनी सेवाएं दी जिसका लाभ शिविर में आये लोगो को मिला । हमारे केंद्र द्वारा आगे भी इसी प्रकार कि सेवाएं दी जाती रहेंगी ।