पत्नी के साथ झगड़ा करके पति ने लगाई फाँसी, बच्ची के कारण बची जान

0

 

शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665

शहडोल। थाना गोहपारू अंतर्गत ग्राम मोहतरा में आज सुबह करीब 11:05 बजे पति और पत्नी के झगड़े में तैश में आकर पति ने फाँसी लगाकर जान देने की कोशिश की लेकिन एक बच्ची के कारण उसकी जान बच सकी।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है । युवक केमट सिंह 30 वर्ष पिता धनु सिंह का अपनी का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था और बात इतनी बढ़ गई कि पति जान देने पर उतारू हो गया और घर के बाहर बने आम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया ।
तभी एक छोटी सी बच्ची जो घर के बाहर खेल रही थी तो उसने उसे लटकते देखा और तुरंत ने घर वालो को आवाज देकर बुला लाई। घर के लोगो ने उसे फांसी के फंदे से निकाल कर 108 पीसीआर को बुलाया । 108 पीसीआर के डॉ.आशीष सिंह और पायलेट कुमर सिंह प्राथमिक उपचार करते हुए सीएचसी गोहपारु मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed