परिवहन के आभाव में कही खराब न हो जाय 16 हजार धान की बोरिया
शहडोल।सोहागपुर विकासखंड के धान खरीदी केंद्र सिंहपुर में विगत 1 सप्ताह से 16000 धान की बोरिया खुले में पड़ी है।
यहा मौसम में भी ठंडक घुलने लगी है बारिश और ओलावृष्टि भी कही भारी न पड़ जाय साथ ही धान की बोरियों पर पर्याप्त मात्रा में रख रखाव की कोई खासी व्यवस्था नही दिख रही है।ऐसे में धान के उठाव का समय निकलता जा रहा है और किसी बड़े नुकसान की ओर जिम्मेदार नजरे चुराय हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक धान खरीदी के ठेकेदार पांडे जी ने परिवहनों की लापरवाही बताया है उन्होने बताया कि विगत एक सप्ताह से कोई भी गाड़ी नही आई जिसकी वजह से धान की बोरियों पड़ी हुई है। वही इन्हें सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त संसाधन भी खरीदी केंद्र में न होना भी बताया गया।
कही बारिश तो कही ओले गिरने की असंका
खुले में पड़ी हजारों बोरियों का उठाव समय पर न होना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही खुल कर सामने आ रही है।या तो समिति में पड़ी धान उठाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था नही की गई और न ही कि अचानक बारिश व ओले गिरने के बचाव के लिए कोई व्यवस्था नही की गई। परिवहनकर्ता की लापरवाही कहे या नागरिक आपूर्ति अधिकारी ऐसे में होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा???