पार्षद पुत्र की हत्या के बाद शहर में शोक की लहर

अनिल तिवारी।
शहडोल। बीती रात पचगांव रोड स्थित सिंदरी के जंगल मे 15 वर्षीय नाबालिक का शव पानी मे बरामद किया गया। मृतक की पहचान काग्रेेेस के वार्ड पार्षद 35 की शैल बाला सोनी पति अजय सोनी के पुत्र अक्षत सोनी की पहचान की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधी बाजार जामा मस्जिद के पास रहने वाले अक्षत सोनी को रात में घर से ही धनराज समुद्र और लकी यादव नाम के दो युवक घर से ही उसे बुला कर ले गए थे जहा से रात घर पर नही आने पर परिजनों ने कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुमसुदगी की सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहोची जहा जांच पड़ताल में शव बरामद किया गया घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने 3 संदेहियों में 2 को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जब घर से उसे बुलाने गए 2 लोगो को भाई ने पहचान बुलाने पर भाई ने अक्षत के न रहने को कहा लेकिन उनके बार बार बुलाने पर आने के बाद अक्षत को साथ में ले गए।
इसकी इस घटना से शहर में सनसनी फैली हुई हैं। हालांकि की दो संदेही हिरासत में ले लिए गए हैं।