पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित
(अमित दुबे+8818814739)
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संचानालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार निरंतर तीन सप्ताह तक कोरोना वायरस जांच लैब से कोरोना पाजीटिव प्रकरण नही मिलने पर तथा 21 दिन का फालोअप पूरा होने पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र उमरयिा को कंटेनमेंट मुक्त जोन घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में एक कोरोना पाजीटिव प्रकरण सामने आया था। जिसके बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। पाजीटिव मामले के सारे संपर्को का 21 दिन का फालोअप पूरा हो चुका है। क्वारेंटाईन सेंटर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में 21 दिन के फालोअप के बाद 38 व्यक्तियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव के परामर्श के आधार पर छोड़ा गया है। संबंधित व्यक्तियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करनें, मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी गई है। संबंधितों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउन लोड कराया गया है। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी नायब तहसीलदार कोमल रैकवार एवं स्टाफ उपस्थित रहा।