फिल्मी स्टाइल में विद्युत विभाग के अधिकारी को कटा दिखा युवक ने रोका था छापे की कार्यवाही से
विद्युतकर्मी को कट्टा चमकाने वाला पहुंचा हवालात
मोबाइल कैमरे में कैद हुए थे बदमाश
(शम्भू यादव@9826550631)
शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी में बिजली का बकाया बिल वसूली करने गए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ कुछ बदमाश ग्रामीणों ने कट्टा की नोक पर गाली गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार कर मारपीट की थी। कुछ व्यक्तियों ने उक्त पूरे घटना क्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन बदमाशो की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। वही अभी अन्य की तलाश की जा रही है ।
यह हुआ था हरदी में
सिंहपुर विद्युत केंद्र के कनिष्ठ अभियंता ( जेई) एस. एन. पटेल अपने अन्य एमपीईबी कर्मचारियों के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बिजली विभाग के बकाया राशि की वसूली करने और पंप चेकिंग के लिए हरदी गांव गए हुए थे। जहां इन लोगों को गांव के एक दबंग युवक आपने अन्य साथियों के साथ कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौच करते हुए अभद्रता की सारी हदें पार कर दी थी । कनिष्ठ अभियंता और उनकी टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था। उसी दिन अधिकारियों द्वारा सोहागपुर थाने में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों को तलाश कर रही थी।
सेल फोन के कैमरे ने पहुंचाया जेल
एमपीईबी के अधिकरी कर्मचारियो को कट्टे की नोक पर धमकाने डराने का यह पूरा घटना क्रम एक जागरूक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था, जिसके बाद उन बदमाशो की ग्राम हरदी के ओमप्रकाश यादव , निक्कू यादव, राजीव यादव के रूप में पहचान हुई , जिन्हें सोहागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वही अभी इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है, इस घटना में का मुख्य आरोपी राजीव यादव कुख्यात अपराधी है । जिसके खिलाफ थाने में अन्य कई संगीन मामले कायम है ।