बड़ा फैसला: 13 वर्षीय अक्षत के हत्यारों की पैरवी नहीं करेंगे शहडोल के अधिवक्ता
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। 30 दिसम्बर को पार्षद शैलबाला सोनी के पुत्र अक्षत सोनी उम्र 14 वर्ष की निर्मम हत्या आरोपी धनराज समन्द्रे, अमन उर्फ लकी यादव एवं ऋतिक लालपुरे जो नशे के आदी हैं, नशे के लिए सोने की चैन व अंगूठी प्राप्त करने के लिए कर दी है। इस घटना से पूरा समाज स्तब्ध है और यह घटना अत्यंत ही अमानवीय एवं ह्दयविदारक है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिला अधिवक्ता संघ दु:ख की इस घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ है। जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हैं।
गुरूवार को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई तथा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि कोई भी अधिवक्ता अक्षत सोनी के हत्यारों की तरफ से न तो पैरवी करेंगे और न ही किसी प्रकार की कानूनी मदद ही देंगे। हम अधिवक्ताओं की स्व. अक्षत सोनी को यही श्रृद्धांजली होगी।
(पढि़ए पूरी खबर)
कोतवाली थाना क्षेत्र के अजय सोनी पत्नी शैलबाला सोनी पार्षद वार्ड नंबर 35 के पुत्र के संबंध में सोमवार को कोतवाली में सूचना दर्ज कराई गई थी कि उनका 15 वर्षीय बालक अक्षत सोनी शाम 4 बजे से पता नहीं चल रहा है, उसके पास रखा मोबाइल भी बंद है, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे लालच देकर अपहरण कर ले गये हैं, कोतवाली पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने पीडि़त पिता की शिकायत पर गुम इंसान का मामला कायम कर विवेचना शुरू की।
रेलवे कालोनी से हुए गिरफ्तार
घटना अति संवेदनशील होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी हेड क्वार्टर को घटना के बारे मेें सूचित किया गया, जो घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिये। तत्काल थाना स्तर पर टीमें गठित कर अपह्त बालक की खोजबीन प्रारंभ की गई। प्रारंभिक पूछताछ पर यह सुराग हासिल हुआ कि अपह्त अक्षत सोनी रेलवे कालोनी में रहने वाले धनराज समुंद्रे एवं उसके एक अन्य साथी (ऋतिक लालपुरे) के साथ मोटर सायकल में देखा गया, जिसके सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य बताने वाले साक्ष्य प्राप्त हुए तत्परता से संदेही धनराज समुद्रे एवं ऋतिक लालपुरे की तलाश की गई। आरोपीगण अपने घर से फरार पाये गये। घटना किसी अनहोनी का संकेत दे रहे थे। मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर संदेही धनराज समुद्रे को उसके साथी अमन उर्फ लकी यादव निवासी दरभंगा चौक के साथ रेलवे कालोनी में धर दबोचा गया।
झाडिय़ों में मिला शव
्रप्रारंभिक न नकुर के बाद शख्ती एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपीगण टूट गये। आरोपियों की निशानदेही पर कल्याणपुर सिंदुरी मार्ग जंगल में मुडऩा नदी संगम पर झाड़ किनारे नदी के पानी में आरोपियों द्वारा अपह्त अक्षत का शव बरामद कराया गया। शव के पास ही अपह्त के चप्पल मिले, जिनकी पहचान परिजनों द्वारा अपह्त की चप्पल के रूप में की गई।
मन में आई लालच, बनी योजना
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अपह्त अक्षत सोनी अपने अन्य साथियों के साथ रेलवे ग्राउण्ड में फुटबाल खेलने जाता था, आते-जाते उसकी पहचान धनराज समुद्रे से हो गई थी, अक्षत सोनी के गले में सोने की चैन एवं लाकेट देखकर उसके मन में यह लालच आया कि उक्त कीमती चैन किसी भी प्रकार से पार की जाये, इस बात की तीनों आरोपियों ने चैन लूटने की योजना बनाई।
पहले नशा, फिर हत्या
योजना के तहत आरोपी अमन उर्फ लकी यादव अपनी मोटर सायकल से पहले ही घटना स्थल के पास जंगल में पहुंच गया, फिर आरोपी धनराज एवं ऋतिक , ऋतिक के मोटर सायकल से अपह्त उसके घर के सामने से मोटर सायकल में शाम 4 बजे बैठाकर सिंदुरी जंगल की ओर ले गये, तीनों अरोपियों ने पहले नशा किया, फिर बातों में अक्षत को उलझाकर धनराज ने चाकू से अक्षत के गले में वार किया, जिससे वह एक ही बार में गिर गया, तब तीनों उसे पकड़कर नदी में डूबो कर मारना सुनिश्चित किया, बाद में पैरों से शव को घटना स्थल मुडऩा नदी में झाड़ के नीचे दबा दिये।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 363, 364 क, 302, 201, 34 ताहि में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर सायकल तथा प्रयुक्त हथियार व अपह्त के चप्पल आदि बरामद की गई। आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 6 घंटे में उक्त गंभीर एवं संवेदनशील प्रकरण का पुलिस ने खुलासा किया।