बाजार में बिक रही नकली मनोहर बीड़ीजैतपुर और अमलाई से होती है खपत

0

शहडोल। वर्तमान में धूम्रपान के नकली उत्पाद से संभाग भर का बाजार पटा पड़ा हुआ है, हर दुकान में बड़े ब्राण्ड का डुप्लीकेट उत्पाद की बिक्री की जा रही है, जिससे धूम्रपान करने वाले जहां ठगे जा रहे हैं, वहीं नकली ध्रूमपान उत्पाद के कारोबार में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बाद भी जवाबदार विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। शिकायत में बताया गया है कि मनोहर बीड़ी का नकली उत्पाद शहडोल जिले के जैतपुर और अमलाई में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसकी सप्लाई शहडोल समेत अनूपपुर और उमरिया जिले में की जा रही है। इसी तरह मनोहन बीड़ी के नाम पर नकली मनोहर तो बिक ही रही है, मोहर बीड़ी भी बेची जा रही है। मनोहर बीड़ी अधिकांंश गरीब तबके के लोगों का पसंद नशा रहा है, जिसकी कीमत 10 से 15 रूपये के बीच कट्टे में है। जिसकी बिक्री को देखते हुए धूम्रपान माफिया इस ब्राण्ड का नकली उत्पाद वर्षाे से करने में जुटा हुआ है। इतना ही नहीं गांव-गांव में बनने वाली बीड़ी को एकत्रित कर उसे बड़े ब्राण्ड मनोहर के नाम पर नकली ब्राण्ड मनोहर के नाम पर बेची जा रही है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग से भी की जा चुकी है, लेकिन विभाग अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है। जबकि अगर नकली उत्पाद की जांच की जाये तो हर शहर में धू्रमपान का यह नशा ट्रकों में मिलेगा। इन दिनों बीड़ी खरीदने वाला हर दुकान से पहले पूछता है कि असली मनोहर है, लेकिन दुकानदार साफ जवाब नहीं देता, वह बोलता है, नकली है, असली है हम नहीं जानते, मनोहर लिखा हुआ है, बस इतना जानते हैं। मनोहर बीड़ी के डुप्लीकेट उत्पाद के चलते ग्राहक भी इस समय बीड़ी खरीदने के पहले हजार बार सोच रहा है। *******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *