बारिश में टूटी सड़क की अब तक नहीं हुई मरम्मत
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। जनपद अनुपपुर अंतर्गत ग्राम दैखल के वार्ड क्रमांक 12 स्थित बंधवा टोला में सड़क की मिट्टी बह जाने के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधि व पंचायत के प्रति रोष व्याप्त है।
200 से ज्यादा की जनसंख्या प्रभावित
ग्राम पंचायत दैखल के अंतिम छोर पर बसा एक मुहल्ला है जहां लोगों को सड़क टूट जाने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां मूलतः आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं जहां लगभग 200 से अधिक की आबादी है मार्ग टूट जाने से लोगों को लंबी दूरी तय कर पयारी मार्ग होते हुए ग्राम पंचायत तक जा पाते हैं।
आपातकालीन वाहन भी नहीं आ पाते
सड़क टूट जाने से कई समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है यहां आपातकालीन वाहन भी नहीं पहुंच पाते वहीं ग्रामीण भी मुख्य मार्ग व रेलवे स्टेशन जाने के लिए पयारी मार्ग का उपयोग कर जाते हैं जहां उन्हें लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर की दूरी तय कर जाना पड़ता है।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही सड़क पर मिट्टी डाला गया था किंतु बारिश के तेज बहाव के कारण वह बह गया जल्द ही उस स्थान पर मिट्टी डालकर मार्ग को सुगम बनाया जाएगा- पार्वती पुरी सरपंच ग्राम पंचायत
मिट्टी बह जाने के कारण यह असुविधा हो रही है ग्राम पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है- रमेश सिंह परस्ते पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत दैखल