बिगड़े हैण्डपम्पों को तत्काल सुधारें : कलेक्टर
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित करायें
(Amit Dubey-8818814739) शहडोल। कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़े हैण्डपम्पों को तत्काल सुधारने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये है। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर हैण्डपम्पों की स्थिति का अवलोकन करें तथा बिगड़े हैण्डपम्पों को तत्काल सुधारने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने उक्त निर्देश बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये।शीघ्र हो सुधार कार्यकलेक्टर ने निर्देश दिये है कि जिले में सभी नलजल योजनायें चालू हालत में रहना चाहिये, नलजल योजनाओं के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समुचित पेयजल की उपलब्ध सुनिश्चित होना चाहिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि जिले की बंद नल-जल योजनाओं को शीघ्र सुधारा जाये तथा नल-जल योजनाओं के माध्मय से लोगों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिये। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, बिगड़े हैण्डपम्पों को तत्काल सुधारा जाये। ये रहे मौजूदबैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य, एसडीएम सोहागपुर रमेश सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजेश जोशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।