बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार@ पुलिस जुटी जांच में

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुबरा निवासी बाबू नापित पिता वशुराम नापित को कुछ लोगों ने मौत के घाट के उतार दिया, जानकारी के अनुसार जहां पूरा गांव होली के रंग में रंगा हुआ था, वहीं दूसरी ओर धुरेड़ी के दिन बाबूलाल अपने मवेशियों को ढूंढने लगभग शाम 5 से 6 बजे घर से निकला, देर रात तक बाबूबाल के घर न आने पर उसके पुत्रों ने खोज खबर लेना शुरू कर दी, रात दो बजे तक पिता के न मिलने पर वह घर वापस आ गये, सुबह बाबूलाल के नाति युवराज नापित को बाबूलाल का शव उनके खेत के पास पड़ा मिला, खबर है कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए डॉग स्कार्ट की टीम को बुलवाकर पता तलाश शुरू की गई, जिसमें डॉग स्कार्ट द्वारा गांव के ही मान सिंह और उनके पुत्र को को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अभी पूछताछ में जुटी है, जल्द ही उक्त मामले से पर्दा उठ सकता है।