बुढार ग्रुप में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, ली गई शपथ
शहडोल/धनपुरी-गत दिवस सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत बुढार ग्रुप में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया इस दौरान बुढार ग्रुप रीजनल वर्कशॉप एवं शारदा माइंस के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष में बुढार शारदा क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबंधक पी कृष्णा ने सभी को शपथ दिलवाई हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं शपथ के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए इस दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने वाली सभी आवश्यक सावधानियों का पूरी इमानदारी से पालन किया
आतंकवादी घटनाएं कायरता की निशानी-इस दौरान बुढार शारदा के सब एरिया मैनेजर पी कृष्णा ने संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी घटनाएं कायरता की निशानी होती है हमारे देश में पहले बड़ी संख्या में आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं और इन घटनाओं में बड़ी संख्या में देश के जवान और देशवासियों की जान जा चुकी है हम ऐसी घटनाओं में अपनी जान गवा कर भी देश की रक्षा करने वाले सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं यह देश उनके बलिदान को वर्षों तक याद रखेगा आतंकवादी विरोधी दिवस कार्यक्रम के दौरान उपप्रबंधक कार्मिक बुढार ग्रुप रविंद्र जोशी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।