बैंक और पेट्रोल पंप में होगी तीसरी आंख से निगरानी
अंकित होंगे थाना प्रभारी और बीट प्रभारी के नंबर
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। शहर में संचालित होने वाले शासकीय, अशासकीय बैंको और पेट्रोल पंपों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से होगी, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को सभी शाखा प्रबंधक और होटलों के संचालकों की बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई, जहां उपपुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।
लगेंगे अलार्म
बैठक के दौरान कप्तान के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने सभी को निर्देशित किया कि सीसीटीवी की निगरानी, लायसेंसधारी गार्ड के द्वारा कराई जाये, साथ ही उच्च स्तरीय सुरक्षा अलार्म भी लगाये जायें, बीते दिनों देश में असमाजिक तत्वों द्वारा एटीएम और पेट्रोल पंपों को केन्द्रित करते हुए कई घटनाएं कारित की थी, बैठक में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश जारी करने के साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि बैकों और पेट्रोल पंपों में संबंधित थाना के प्रभारी और बीट प्रभारी के नंबर अंकित किये जायें, ताकि इन घटनाओं को रोका जा सके।