बड़ी खबर…पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

(सुरेश मिश्रा-9893054136)शहडोल। बुढ़ार थाना अंतर्गत चन्नौड़ी गांव के समीप देवदरा पुलिया से बाइक जा टकराई, जिसमे सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना अभी से कुछ देर पहले की है। बाइक सवार युवक बिरौड़ी गांव से बुढ़ार की ओर जा रहे थे तभी पुलिया के समीप मोड़ होने के कारण वे डिवाइडर से टकरा गए।
गंभीर हादसे में बाइक सड़क किनारे चली गई वही दोनों को युवको को गहरी चोंट होने के कारण एक नए तो मौके पर ही दम तोड़ दिया वही दूसरे युवक को घायल अवस्था मे अस्पताल ले जा रहे थे जो हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद बुढ़ार पुलिस मौके पर मौजूद है, वही अभी तक मृतकों की पहचान नही हो पाई है, स्थानीय लोगो के मुताबिक दोनों मृतक ग्राम बिरौड़ी के रहने वाले है। पुलिस युवकों की पहचान में जुटी है।