मजिस्ट्रेटियल जांच में 30 वाहनों पर कार्यवाही

(शुभम तिवारी)
शहडोल । शहर के जयस्तंभ और न्यू गांधी चौक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सतीश शर्मा और चार प्रशिक्षु जजों ने वाहनों की जांच करने के लिए सड़क पर उतरे, इस दौरान 30 वाहनों पर कार्यवाही की गई। 15 वाहनों पर 500 रूपये का चालान किया गया, जिसमें साढ़े सात हजार रूपये की रसीदें काटी गई, 15 वाहनों का प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस दौरान यातायात पुलिस का अमला मौजूद रहा।