यातायात व्यवस्थाएं हुई ठप्प, जिम्मेदार मौन

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था सही न होने के कारण छात्र-छात्राएं सहित यात्री परेशान हो रहे हैं, बस स्टैंड आने जाने वाली बसें स्टैंड में खड़ी न होकर जनकपुर तिराहे में आकर खड़ी होती हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। शहडोल रोड से आने वाले वाहन एवं जनकपुर रोड से आने जाने वाले वाहनों को दिखता ही नहीं है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिस कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या विद्यालय के छात्र छात्राओं की बोर्ड परीक्षा हो रही है, वहीं वाहनो के शोरगुल होने की वजह से छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में काफी दिक्कत होती है, इतना ही नहीं कई बार इन वाहनों के खड़े होने से छात्र-छात्राएं बने हुए नाली में गिर कर जख्मी हो जाते जाते हैं। जनपद क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप्प पड़ी है, कई बार पुलिस प्रशासन को इस अव्यवस्था से भी स्थानीय लोगों ने अवगत कराया, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा है।