युवा विरोधी है कमलनाथ सरकार : आलोक
युवा विरोधी है कमलनाथ सरकार : आलोक
(Satish tiwari)
ब्योहारी । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री आलोक मिश्रा का कहना है की मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार युवा विरोधी सरकार है, जो हर मोर्चे में मध्य प्रदेश के युवाओं को दबाने, कुचलने का कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश का हर युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। चुनाव के समय कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के युवाओं के साथ अनेकानेक लोकलुभावने वादे किए थे लेकिन सरकार बनने के 1 साल के बाद भी एक भी वादा पूरा करने का कार्य नहीं किया है,बल्कि मध्य प्रदेश की पूर्व में शिवराज जी की सरकार के द्वारा युवाओं के लाभ के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बंद करने का कार्य किया है। कांग्रेस चुनाव से पहले यह वादा किया था की मध्य प्रदेश के हर युवाओं को रोजगार देने, साथ ही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 4000 रु. प्रति माह देने,छात्रों को स्कूटी देने,अतिथि शिक्षको को रेगुलर करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के 1 साल बाद एक भी युवाओ बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है साथ ही रोजगार में लगे हुए युवाओ का रोजगार छीनने का कार्य किया है। जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के आव्हान पर एवं शहडोल जिले के जिला अध्यक्ष अजय सिंह बघेल के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं के अधिकार के लिए युवाओं के सम्मान के लिए कई आंदोलन जैसे- अर्थी आंदोलन, घंटानाद आंदोलन, एवं युवा आक्रोश आंदोलन कर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कुम्भकरणी नींद से जगाने एवं युवाओ से किये वादों को याद दिलाने का कार्य किया है। फिर भी कमलनाथ सरकार अपने एक भी वादे पूरे नहीं किए साथ ही मध्य प्रदेश के युवाओ को बैंड बाजा बजाने की ट्रेनिंग, चरवाहे की ट्रेनिंग, आदि घोषणाएं कर मध्य प्रदेश के युवाओं को अपमान करने का कुंठित प्रयास किया है।
योजनाओं पर लगाया पलीता
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा युवाओ के लिए चलाई गई योजनाए हमारी ग्रामीण क्षेत्र की बहने जो शहरो मे पढ़ती उनके लिए गांव की बेटी नवजात बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण एवं बहनो को साइकिल देने की योजना को भी बंद करने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक आज एक माह से अपने अधिकार के लिए धरने में बैठे हुए है कमलनाथ को भारत विरोधी रैली निकलने में ब्यस्त है। मध्य प्रदेश का हर युवा आज अपने आप को ठगा व शोषित महसूस कर रहा है। जिस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओ की बात कर रहे हैं। सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाले इस देश के एक मुख्यमंत्री युवाओं को दबाने का कार्य कर रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा हर मोर्चे पर युवाओं के सम्मान के लिए कमलनाथ की सरकार को घेरने का प्रयास करेगा हर मोर्चे पर हम विरोध करेंगे एवं मध्य प्रदेश के युवाओं को अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगे। आलोक मिश्रा का कहना है मध्य प्रदेश की सरकार जब से बनी है सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चलाना सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्य में बाधा डालना कर्मचारियों को प्रताडि़त करने का ही कार्य किया है।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के समय मध्यप्रदेश शांति का टीपू कहा जाता था वह आज सिर्फ अपराधिक प्रदेश बनकर रह गया। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध तो चरम पर है, अपराधियों के हौसले बुलंद है। इस सरकार में मध्यप्रदेश का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपराधियों की सरकार और युवा विरोधी सरकार बनकर रह गई है।
युवाओं को मिले बेरोजगारी भत्ता
जिले भर के युवाओ में विशेष पकड़ रखने वाले जिला मंत्री आलोक मिश्रा ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी सरकार नहीं जागी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता एवं पूर्व में चल रही योजनाओं का लाभ नहीं दिया, तो भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह बघेल के नेतृत्व में जिले भर के युवा सड़कों पर उतरेंगे और इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश में आज हालात बद से बदतर हो रहे है। प्रदेश में 3 मुख्यमंत्री है। जो आपसी खींचतान में प्रदेश तो गर्त की ओर ढकेल रहे है। कमलनाथ सरकार दिग्विजय सरकार का पार्ट-2 है। जिसमे सिर्फ और सिर्फ माफिया, और आपराधिक लोगो का राज है। आज का पढ़ा लिखा ग्रेजुऐट युवा नौकरी नही मिलने के कारण चोरी-चकारी करने को मजबूर है। एक साल में अभी तक इस सरकार एक भी ऐसा कार्य नही किया है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। प्रदेश का युवा रोजगार के लिए परेशान है, किसान आत्महत्या करने के लिए लाचार है, महिला घर से नही निकलने के लिए मजबूर है।और प्रदेश की सरकार 10 जनपद की नचनिया बन के रह गयी है।