यूपी के मंत्री ने किया माता बिरासिनी के दर्शन
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । उत्तरप्रदेश के मंत्री व मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह पाली नगर पहुँचे, जहाँ उन्होंने माता बिरासिनी के दरबार पहुँचकर पूजा-अर्चना की। यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव का पाली नगर में फूलमाला के साथ भाजपा नेताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह संभाग के दौरे पर बैठक में शामिल होने आए थे। उन्होंने शहडोल संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कमल का फूल है, जिसके साथ सभी है। उन्होंने आतंकवाद के सम्बंध में कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए बदला लेंगे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल, बीजेपी नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल, दिलीप पांडेय बहादुर सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, गोपाल वासवानी, नवल पालीवाल, नंदलाल प्रजापति, ब्रजेश उपाध्याय, प्रदीप सोनी, लल्ली यादव, श्रीधर राव, प्रदीप सोनकर, परसराम मोटवानी व प्रेम गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।