राहुल बने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष

0

शहडोल। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यसमिति सम्मेलन में जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लाया जाएगा। इस एक्ट के लागू होने से पत्रकार अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित अनुभव कर सकेंगे। पत्रकार भवन भोपाल में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने संघ के 14 सूत्रीय मांग पत्र पर गंभीरता से विचार कर मांगों के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। कार्यसमिति सम्मेलन में सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, वाणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्रसिंह राठौर, आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी उपस्थित थे। अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने शहडोल जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर दबंग दुनिया व हिंदुस्तान समाचार के पत्रकार राहुल सिंह राणा को अध्यक्ष घोषित किया है। राहुल की इस नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, प्रदेश सचिव दिनेश अग्रवाल, मेंहदी हसन सहित कार्यसमिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम का संचालन सचिव रिजवान सिद्दीकी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed