रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन डंफर जप्त

0

(Amit Dubey-8818814739)
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में अवैध रूप से माईनिंग परिवहन में सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में गत दिवस एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम निगहरी में तहसीलदार बिलासपुर आशीष चतुर्वेदी द्वारा रेत से भरी दो ओव्हरलोड हाईवा यादव होटल के पास शहपुरा रोड पर जांच के दौरान जप्त किए गए। संबंधितों द्वारा वैध टीपी प्रस्तुत नही करनें एवं वाहन ओव्हरलोड पाये जाने पर यह कार्यवाही की गई है। वाहन क्रमांक एमपी 52 एच 0923 शहपुरा डिण्डौरी निवासी जय कुमार पिता राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं वाहन क्रमांक एमपी 52 एच 0177 शहपुरा अशोक साहू पिता अमरलाल है। इसी प्रकार रात्रि 8 बजे ग्राम कुदरा में हर्रवाह मोड के पास वाहन क्रमांक एमपी 38 एच 0249 को अवैध रेत परिवहन करते जप्त किया गया। कार्यवाही में तहसीलदार बिलासपुर आशीष चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक महेश डोहर, पटवारी राजेंद्र यादव एवं चयन सिंह शामिल रहे। तीनों वाहनों को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली उमरिया की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed