लॉक डाऊन में फंसे भृत्य से सीईओ ने की अभद्रता

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर जनपद पंचायत में पदस्थ भृत्य रामअनुग्रह द्विवेदी होली की छुट्टी में शहडोल स्थित अपनी बच्ची के घर पर मिलने आये थे, इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाऊन की घोषणा कर दी गई है, जिस कारण श्री द्विवेदी कार्यालय में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा सके, 28 मार्च की सुबह जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक झा द्वारा रामअनुग्रह द्विवेदी के सेल फोन पर कॉल करके गाली-गलौज और गवार जैसे अपशब्द कहे गये, पूरे मामले की शिकायत रामअनुग्रह द्विवेदी की ओर से विकास कल्पना द्विवेदी के द्वारा कलेक्टर शहडोल को की गई है।
कहा धूर्त और गवांर
शिकायत में यह उल्लेख भी किया गया है कि सीईओ ने मोबाइल पर वृद्ध को गवांर और धूर्त जैसे अपशब्द कहे गये, पूरे बातों की रिकार्डिंग भृत्य के सेल फोन पर है, पीडि़त की ओर से बताया गया कि ऐसी स्थिति में यदि इनके साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक दुर्घटना होती है, चूंकि पहले से ही रामानुग्रह ह्दय रोग से पीडि़त है, ऐसी स्थिति में ऐसा अमानवीय कृत्य से रामानुग्रह मानसिक रूप से परेशान है, अत: सीईओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।