वर्षाे से जर्जर सड़क को कांग्रेस नेता ने लिया गोद
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। सरकारे आईं और बदल गई, नई सरकार को भी एक बरस होने को हैं, लेकिन मुख्यालय से बुढ़ार जाने वाले मार्ग में बगिया बाईपास से लेकर गोरतरा तक की सड़क के हाल नहीं बदले, बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढे और उसमें भरे पानी ने परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया। नगर की भाजपा सरकार सहित स्थानीय भाजपा विधायक और अन्य जिम्मेदार विभागों ने जब इधर से आंखे मूंद ली, तो शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व कांग्रेस नेता हरीश अरोरा बिट्टू ने परेशान होकर गुरूवार को उक्त सड़क को गोद लेने की घोषणा कर दी।
अपने खर्चे से भरवाये गड्ढे
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हरीश अरोरा ने गुरूवार की सुबह उक्त मार्ग के गड्ढों में गिट्टी व पत्थर खुद खड़े होकर डलवाये, बल्कि अपने साथियों को लेकर बिट्टू ने फावड़ा भी थाम लिया। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम तक व्यवसायी ने सड़क पर एक दर्जन से अधिक ट्रिप गिट्टी-पत्थर डलवाकर लगभग सारे गड्ढे भर दिये।
मरम्मत का उठाया बीड़ा
कांग्रेस नेता हरीश अरोरा ने मीडिया के समक्ष यह घोषणा की कि जब तक विभाग और सोई हुई नपा व चुने हुए जनप्रतिनिधि नहीं जागते, तब तक सड़क की मरम्मत और रख-रखाव का जिम्मा उठायेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जनसमस्याओं को लेकर हरीश अरोरा समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं।