वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा गांजा

वाहन चालक फरार, धनपुरा के दिलीप सिंह का है वाहन


(अमित दुबे+8818814739/ रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे के आस-पास जयसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, खबर है कि मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र से लगभग 12 किलोमीटर दूर ददरा ग्राम पंचायत जमुनिहा में पुलिस अधीक्षक के निर्देषन और थाना प्रभारी के मार्गदर्षन में दयाराम दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी को स्कार्पियों में गांजा ले जाने की खबर मिली, जिसके बाद उन्होंने वाहनों की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने जैसे ही स्कार्पियों क्रमांक एमपी 18 सी 3979 की जांच की तो वाहन की डिक्की में गांजा मिला, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है, वहीं मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया, परिवहन विभाग के पोर्टल के अनुसार यह वाहन दिलीप सिंह पिता लखन प्रताप सिंह, निवासी वार्ड नंबर 06 ग्राम धनपुरा, तहसील बुढ़ार, जिला शहडोल का है। संभवतः पुलिस वाहन मालिक से भी इस संबंध में पूछताछ कर सकती है।
