विश्व पर्यावरण दिवस पर शहडोलिया ग्रुप ने किया वृक्षारोपण
- शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल। शहडोलिया नाम से कुछ साल पहले फेसबुक पर लोगो के मनोरंजन के लिए बनया गया था। धीरे धीरे ग्रुप के सदस्य सामाजिक कार्यो से सरोकार रखना शुर कर दिया। रक्तदान गरीबो की मदद विशेष रोग से पीड़ित लोगो की मदद व् अजय जरुरत मंदो की मदद करते करते आज इस ग्रुप के सदस्यों की संज्ञा हजारो में पहुंच गई है आज इस ग्रुप में जिले के कई नामी गिरामी हस्तियां भी जुडी हुई है जो एक आम आदमी की तरह ही सभी से मिकार सबकी मदद कर रहे है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहडोलिया का संकल्प था कि हर सदस्य कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगाऔर उसकी सेवा करके उसे तैयार भी करेगा । इसके लिये आज लक्ष्य था कम से कम आज के दिन हम सब मिलकर 50 पौधे रोपण करेंगे और आगे उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी लेंगे जिससे उसकी सेवा हो सके। अपने संकल्प के साथ शहडोलिया के सदस्यों और एडमिन ने मिलकर 52 पौधे रोपित किये जिनकी आगे की सुरक्षा और बड़े हो जाने तक देखभाल करने का संंकल्प भी किया ।शहडोलिया ग्रुप ने सभी से आग्रह किया है कि सभी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और सभी को शहडोलिया ग्रुप की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस की बधाईया भी दी।