शराबी दोस्तो ने कहा बीबी से हमें भी बात करवाओं

0

युवक ने मना किया तो कर दी हत्या
दो हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल। दोस्तो के साथ बैठकर शराब पीने की कीमत एक युवक ने अपनी जान गवांकर चुकाई है। रोजी रोटी के लिए सब्जी बेचने का काम करने वाला मृतक को क्या पता था कि वह जिनके साथ शराब पी रहा है वहीं लोग उसके जान के दुश्मन बन जाएंगे। दरअसल यह मामला गोहपारू थाना अंतर्गत मझटोलिया का है, जहां पर दो युवको ने मिलकर अजय सिंह गोड़ की हत्या कर दी। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि मृतक अजय मलमाथर गांव का रहने वाला था जो गांव-गांव सब्जी बेचने का काम करता था, घटना 25 अप्रैल की है जिसकी लाश छोटेलाल सिंह गोंड़ के बाड़ी में पड़ी हुई मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया था।
यह हुआ घटना की रात
पुलिस ने बताया कि अजय दिन में सब्जी बेचने के बाद शाम को वह अपने दो दोस्त तिलक राज सिंह और पप्पू सिंह के साथ शराब पी रहा था, तभी मृतक के पत्नी का फोन आ गया जिस पर तिलकराज ङ्क्षसह और पप्पू सिंह मृतक के पत्नी से बात करने की जिद करने लगे मृतक अजय ने दोनो को मर्यादा में रहने के लिए कहने लगा, जिससे नाराज होकर तिलकराज ङ्क्षसंह और पप्पू दोनो मिलकर अजय के साथ मारपीट करने लगे, पास में रखी सब्जी के टोकरी में एक रस्सी पड़ी हुई थी जिसे पप्पू ने मृतक के गले में फंदा बनाकर उसकी छाती पर लात रखते हुए खींच दिया जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक व्हीडी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी जिनको बुधवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकडऩे में उपनिरीक्षक आरके ग्वाल, प्रधान आरक्षक लोलर मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामानंद तिवारी, आरक्षक पंचम ङ्क्षसह, आरक्षक हृदेश ङ्क्षसह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed