शहडोल,उमरिया और अनूपपुर के इन ग्राम पंचायतों के नगर परिषद बनने की कवायद तेज

0

भोपाल/शहडोल-सत्ता में आते ही शिवराज सरकार ने सारे रुके कामों को जोर देना शुरू कर दिया है। उनमें से 22 नगर परिषद के गठन का मामला भी महत्वपूर्ण है।बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही अनुमोदन किया है जहां शीघ्र ही अधिसूचना जारी करने के भी शुभ संकेत मिले हैं।
नगर परिषद के गठन में इन जिलो को मिला स्थान
सत्ता में आते ही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बीती कांग्रेस सरकार की नीतियों को पलटना शुरू कर दिया है जिसे राजनैतिक कारणों से रद्द कर दिया था जहां कमलनाथ ने नगर परिषद के 22 ग्राम पंचायतों को मिलने वाली जिम्मेदारी को निरस्त कर दिया था वही अब बीजेपी सरकार ने इन्हें फिर हवा दे दी है लिहाजा इस सरगर्मी में कई जिले लाभान्वित होंगे ग्राम पंचायतों के नगर परिषद बनने से विकास के नए आयाम खुलेंगे जो शिवराज सरकार के लिए अच्छे साबित हो सकेंगे।जिसने हरदा, बैतूल, मंदसौर, भिंड, रीवा ,शहडोल, अनूपपुर, उमरिया ,सागर ,सिवनी, खरगोन ,बड़वानी ,धार जिले शामिल किए जाएंगे जल्दी अधिसूचना जारी कर इन सभी को नगर परिषद बनाने की कवायत तेज कर दी गई है वही सरकारी आदेश ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देशित कर दिया गया है कि वे फिर से इन नगर परिषदों के गठन के लिए अपनी कार्यवाही पूरी करें।
संभाग की 4 ग्राम पंचायतें होगी लाभान्वित
बताया जा रहा है कि पूर्व की सरकार ने अधिसूचना रद्द कर इन्हें ग्राम पंचायत बना दिया गया था वही सरकार अब उन सभी को फिर से नगर परिषद बनाने में लगी हुई है जहां संभाग के तीनों जिले इस लाभ के हकदार माने जा रहे हैं जिसमें शहडोल की बकहो पंचायत ,अनूपपुर की डोला व डूमरकछार और उमरिया की मानपुर पंचायत को नगर परिषद की जिम्मेदारी शीघ्र ही मिल सकती है जिसके लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने अपनी प्रक्रिया पूरी करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed