शारदेय नवरात्रि की धूम, पंडालों में उमड रही भक्तों की भीड़
Ajay Namdev- 7610528622


अनूपपुर। अमलाई में शारदेय नवरात्रि के अवसर पर बापू चौंक, इंदिरा नगर, स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेडियम, नवीननगर, संजयनगर, देवहरा, विवेकनगर आदि स्थानों में भक्तों की भारी भीड़ दुर्गा मंदिरों व पंडालों में उमड़ रही है। बापू चौंक अमलाई में युवा जागृति मंच के तत्वाधान में 35 वर्ष से आकर्षक झांकी के साथ पूजा अर्चन किया जा रहा है। इस वर्ष भी इंदौर से पधारे कलाकारों के द्वारा चलित झांकी बनाई गई है जिसमें राधा कृष्ण मयूर रथ में आसमान की सैर कर रहे हैं, कृष्ण गोपियों के साथ मटकी फोड़ रहे हैं वह भगवान गणेश शंकर पार्वती जी का परिक्रमा कर रहे हैं पंचमी के दिन सभी पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।