सीएम हेल्पलाईन तथा लंबित छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक सोमवार को

Ajay Namdev-7610528622
सीएम हेल्पलाईन तथा लंबित छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक मंगलवार को
अनूपपुर। शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी ने बताया कि महाविद्यालयों में छात्रवृत्तियों, छात्रहितैषी योजनाओं, मुख्यमंत्री ऑनलाईन प्रकरणों, टाइम टेबिल, कार्यरत शिक्षक सूची, भूस्वामित्व, नाम परिवर्तन, एनएसएस, एनसीसी, गांधी सार्द्धशती समारोह, राजीव गांधी 75 वां वर्ष सद्भावना वर्ष आयोजन, पं. जवाहर लाल नेहरू 130 वां वर्ष सेमीनार, अधूरे निर्माण कार्य आदि के संबंध में बैठक 05 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।