हज़रत मियां सरकार के दरगाह सरीफ में जश्ने ए बसंत बहार 10 फरवरी को
(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद । हजरत मियां सरकार की दरगाह में बसंत बहार का आयोजन 10 फरवरी को।
नोरोज़ाबद मियां सरकार के दरगाह में 10 फरवरी को दोहपर 12.30 बजे से समा महफ़िल का आयोजन होना है। जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत करेंगे। बताया गया है कि हजरत मियां सरकार के दरगाह में कौमी एकता की मिशाल वसंत पंचमी को देखने को मिलती है। जहा हजरत निजामुद्दीन औलिया व हजरत आमीर खुसरों की याद में वसंत बहार मनाया जाता है। जहा इस दौरन फातिया व बसंत के गीत को कव्वाली के रूप में कव्वाल पेश करते हैं।
बताया गया है कि सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया के सबसे करीब माने जाने वाले हजरत आमिर खुसरो द्वारा इस परम्परा की सुरुवात की गई थी। तब से लगातार बसन्त ऋतू पर दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर सरसों के फूल के साथ वसन्त बहार का कार्यक्रम आयोजित होते हैं ।उन्ही के याद में जिले के नोरोजबाद रेलवे स्टेशन के समीप नियाजी नगर मिया सरकार की दरगाह में 10 फरवरी बसंत पंचमी पर बसन्त बहार का अयोजन होगा। जहां इस दिन दरगाह में आने वाले जयरीन पीले वस्त धारण करते हैं। और दरगाह में सरसों के पीले फूल पेश करते हैं।तथा दरगाह को भी पिले रंग से रगा जाता। यहा की साज सज्जा भी पिले रंग से होती है। यह सभी आयोजन हजरत छोटे मियां सरकार की सरपरस्ती व निगरानी में होते है।