आज महर्षि विद्या मंदिर में अखण्ड मानस पाठ
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल । महर्षि विद्या मंदिर कल्याण में 12 जनवरी को भावातीत ध्यान की सरल, सहज एवं प्रयास रहित पद्धति के प्रणेता महर्षि महेश योगी जी के 102 वें जन्मोत्सव समारोह ज्ञान युग दिवस के अवसर पर विद्यालय में अखण्ड मानस पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन दिन हम सभी के लिए अपने आप को परम पूज्य महर्षि जी एवं वेद विज्ञान के आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित करने का शुभ अवसर है। इस पावन अवसर पर भक्तिमय वातावरण के माध्यम से समाज में सतोगुणी विचार उत्पन्न हों, इसके लिए 11 जनवरी से अखण्ड मानस का संगीतमय पाठ प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होकर 12 जनवरी 11 बजे समापन के पश्चात हवन, भण्डारा का आयोजन होगा। महर्षि जी ने ही प्रत्येक मानव में चेतना जागृत करने और उसे स्थायित्व देने हेतु भावातीत ध्यान की एक सरल, सहज एवं प्रयास रहित पद्धति विश्व को प्रदान की है। महर्षि जी का सदैव विद्यार्थियों एवं युवाओं की क्षमता से अपार विश्वास था, वे चाहते थे कि विद्यार्थी एवं युवा अपने भीतर स्थित अपार आंतरिक क्षमता को विद्यार्थी जीवन में उचित रूप से विकसित कर उसका उपयोग पूरे सामथ्र्य के साथ स्वयं के एवं दूसरों के उत्थान के लिए करें। परम पूज्य महर्षि महेश योग के इसी आशीर्वाद से आप सभी ने पिछले वर्षों में कई उपलब्धियां प्राप्त की है और आशा है कि आगामी वर्ष में भी आप सभी सफलता की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेंगे।