आज से आरम्भ होगा राज्य स्तरीय मानस गायन

चार दिनों तक होगा आयोजन
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । माँ बिरासिनी रामायण कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे भव्यता के साथ माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ आज 1 फरवरी को पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा जिसमे मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश आदि राज्यो के मानस मण्डली प्रतियोगिता में शामिल होंगी। बताया गया है कि राज्यस्तरीय मानस गायन का शुभारंभ 01 फरवरी 2019 को होगा जो 04 फरवरी तक चलेगा। 04 फरवरी को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूरे भव्य कार्यक्रम के साथ पुरुस्कार का वितरण भी किया जाएगा। गौरतलब है कि माँ बिरासिनी रामायण कमेटी के द्वारा चयनित मानस मंडली को प्रथम पुरूष्कार 7 हजार 1 सौ रुपये द्वितीय पुरूष्कार 6 हजार 1 सौ रुपये तृतीय पुरूष्कार 5 हजार 1 सौ रुपये के साथ अन्य मानस मंडलियों को विशेष पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा 40 किलोमीटर की दूरी से शामिल होने वाले मानस मंडली को आवागमन किराया सहित भोजन आवास की व्यवस्था निःशुल्क की जाती है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में पूरे चारों दिन तक भारी तादात में मानस प्रेमी उपस्थित होकर रामायण का रसपान करते हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी धर्मप्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक शामिल होने की अपील की गई है।