एटीएम कार्ड चुराकर निकाले 40हजार रूपये, माह बीत गया लेकिन अब तक नहीं हुई कार्यवाही
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत ननकी बाई पति स्व. बृजलाल ने बीते माह शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे खाते से 40 हजार रूपये किसी के द्वारा निकाल लिये गये हैं। जानकारी अनुसार ननकी बाई का खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बिजुरी में है, बैंक के द्वारा मुझे सुविधा हेतु एटीएम कार्ड प्रदाय किया गया था। बताया गया कि मेरी भतीजी निशा देवांगन पति जगदीश देवांगन जो कि मेरे साथ ही मेरे घर में रहती थी, जो करीब दो माह से भोपाल में जाकर काम कर रही है। बीते माह 2 दिसंबर 2018 को अचानक मेरे घर भतीजी निशा देवांगन और उसका एक साथी प्रमोद आये और बोली प्रमोद मेरे साथ ही काम करता है। फिर 4 दिसंबर 2018 को मेरा एटीएम कार्ड चुराकर मेरे खाते से 10-10 हजार रूपये कर चार बार कुल 40 हजार रूपये मेरे जानकारी के बगैर निकाल लिया गया। मैंने जब अपने पासबुक की इंट्री कराई तो पता चला की मेरे खाते से एटीएम के माध्यम से 40 हजार रूपये किसी ने निकाल लिया है। तब मैं घर आकर एटीएम कार्ड की खोजबीन की तो मेरी भतीजी निशा देवांगन के पर्स में मेरा एटीएम कार्ड मिला, पैसा निकालने के संबंध में निशा देवांगन से पूछी तो वह और उसका साथी प्रमोद गोलमोल जवाब देने लगा और बोले की जो भी निकाला है वह दो-तीन महीने में वापस कर देंगे और बहाना बनाकर 5 दिसंबर की रात्रि 9 बजे दोनों चुपचाप घर से बिना बताए ही भाग गए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी भतीजी निशा देवांगन और साथी प्रमोद के साथ एटीएम कार्ड चुराकर मेरे खाते से 40 हजार रूपये निकाल लिये हैं। जिसकी शिकायत थाना बिजुरी को बीते माह दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की यह तो सोचनीय प्रश्र है। ननकी बाई ने कलेक्टर अनूपपुर से इस ओर उचित कार्यवाही की मांग की है और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कडी कार्यवाही की मांग की है।