ओला बारिश से किसानों की फसल चौपट

एसडीएम ने दिया कार्यवाही का भरोसा
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली। पाली विकासखण्ड क्षेत्र में बीते दिन हुए बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें प्रभावित हुई है । मध्यप्रदेश सरकार किसानों को राहत देने का ऐलान तो कर रही है लेकिन प्रकृति की मार ने फिर किसानों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें खींच दी है। किसानों का कहना है कि बारिश व ओलावृष्टि सबसे ज्यादा चना मसूर मटर राहर की फसलें प्रभावित हुई है। बताया गया है कि अब तक राजस्व अमला के द्वारा फसलों का मूल्यांकन का निरीक्षण नही किया गया। इस संबंध में क्षेत्र के किसान सहित भाजपा नेता बहादुर सिंह ने जल्द फसलों का मुआवजा देने की मांग की है।
इनका कहना है…
जल्द ही सभी किसानों की फसलों का मूल्यांकन कराया जाएगा व कार्यवाही की जाएगी।
दीपक चौहान
एसडीएम, बिरसिंहपुर