कलेक्टर ने किया जिला महिला समिति एवं राजेंद्र क्लब का निरीक्षण
महिला समिति में संचालित हायर सेकेंडरी परीक्षा का लिया जायजा
शहडोल । कलेक्टर डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने जिला महिला समिति शहडोल तथा राजेंद्र क्लब शहडोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजेंद्र क्लब में लगे पेड़ पौधों की छटाई कराने तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने राजेंद्र क्लब में भवन निर्माण के चल रहे कार्य का जायजा लिया तथा भवन के संबंध में वहां उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला महिला समिति में चल रहे हायर सेकेंडरी परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।