जानू कबाड़ी के पास आया चोरी के बिजली का तार बिकने
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। थाना कोतवाली एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली के तार चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर तिलक सिंह एवं एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग द्वारा चोरों को पकड़ने हेतु कोतवाली पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए थे इसी संदर्भ में 14 जनवरी 2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ट्रैक्टर नंबर एमपी 18 एए 9286 जो कि उदय भान पांडेय की वाहन में बिजली का चोरी का तार लादकर जानू कबाड़ी के यहां बेचने के लिए ट्रैक्टर खड़ा है जो उप निरीक्षक अभय राज सिंह तथा ए एस आई पी एस बघेल थाना कोतवाली के तत्काल मौके पर गए और उसे ट्रैक्टर को जप्त किए ट्रैक्टर में 4 कुंटल 20 किलो बिजली का अलमुनियम का तार कीमती 54000 तथा 80000 के बिजली के बॉक्स डिब्बे जप्त किए गए तथा चोरी में ट्रैक्टर ट्राली भी जप्त किया गया ट्रैक्टर चालक उदय भान पांडे पिता गिरधारी प्रसाद पांडे उम्र 42 साल कोटरी थाना जैतपुर का मिला जिसे थाने लाया गया आरोपी जानू उर्फ आरिफ कवाडी मौके से फरार हो गया है कार्रवाई जारी है।