जोहिला एरिया में हो रहे मेंटेनेंस के कार्य चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट

(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। जोहिला एरिया के सभी उपक्षेत्र में आवास मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है जहां पर निम्न गुणवत्ता का कार्य हो रहा है, आवास मेंटेनेंस में घटिया रेत जो मिटटी युक्त होती है उससे प्लास्टर किया जा रहा है, ऐसा ही एक निर्माण कार्य नौरोजाबाद उपक्षेत्र के सिविल लाइन में नाली का निर्माण कार्य चल रहा है जहाँ पर मिट्टीयुक्त रेत का जमकर इस्तेमाल हो रहा है, जहाँ एक ओर ये सभी निर्माण कार्य हो वही जिम्मेदार अधिकारी अपनी आखँ बंद किये हुये है क्योकि उनका अपना हिस्सा मिल जाता है, वही रहवासी कॉलोनी मे रहने वाले कर्मचारियों के कमरों में इस समय मेंटेनेंस का काम चल रहा है।
अधिकारियों की लापरवाही
सिविल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सिविल विभाग सरकार के खजाने को खाली करने में लगा हुआ है इस समय जोहिला एरिया के कॉलोनी में लाखों एवं करोड़ों रुपए का मरम्मत का कार्य चल रहा है लेकिन उसमें ठेकेदारो के द्वारा गुणवत्ता विहीन रेत एवं सीमेंट मिलाई जा रही है, सिविल के अधिकारी भी काम में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं जहां उनको खड़े होकर सही काम के लिए काम को निर्देशित करना था यह वहां से मात्र कुछ ही समय रुक कर भाग रहे हैं और फिर दोबारा लौट के झांकने तक नहीं आते लाखों का सरकारी पैसा है ऐसे ही बर्बाद किया जा रहा है।
मनमर्जी से होता काम
कर्मचारी से बात की गई तो उसने ठेकेदार और सिविल विभाग के काम की पूरी पोल खोल कर रख दी बताया कि सही ढंग से रेत और सीमेंट नहीं दी जा रही ठेकेदारो के द्वारा अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं ना ही अच्छे से पानी की तराई का उपयोग किया जा रहा है पूरा काम छोड़ छोड़के हो रहा है सभी जगह वैसे ही दरारे नजर आ रही हैं सिविल के अधिकारियों को सही ढंग से काम कराने से कोई मतलब ही नहीं अब देखना यह है कि जोहिला एरिया के मुख्य महाप्रबंधक क्या रुख अपनाते हैं कर्मचारियों के रहने वाले आवास में कुछ रुचि दिखाते हैं या ऐसे ही लापरवाही करके सरकार के लाखों रुपए का पैसा यूं ही काम को खत्म कर दिया जाएगा।