देश के वीर जवानों पर हमे नाज है-श्री सिंह

0

देवानंद विश्‍वकर्मा
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि पुलगामा आतंकी हमला 14 फरवरी वह दिन जब देश वीर सैनिकों की सहादत के गम में डूबा ,हर जगह मातम शौक और उदासीनता की लहर ..कहीं शहीद की माँ तो कही बीबी तो कही बच्चे डबडबाई आंखों से अंतिम विदाई दी जा रही थी। देश के पीएम नरेंद मोदी ने जब कहा कि आतंकी और उनके आकाओं ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, तब कुछ देश के तथाकथित देशभक्ति का राग अलापने वाली राजनीतिक पार्टियां पीएम के इस संकल्प को जुमला करार देकर अपनी वोटबैंक की राजनीतिक रोटियां सेंक रही थी पर क्या वही पार्टियां इसकी पीछे की रणनीति की कभी कल्पना कर सकती है जो रैलियों में फटा कुर्ता दिखाकर अपनी बुद्दिजीवता का परिचय दे उनसे उम्मीद भी क्या की जाए बहरहाल अब मुद्दे पर आते है दरसल नरेंद्र मोदी आलोचना की चिंता किये बिना कुछ अलग ही रणनीति पर सेना के साथ काम कर रहे थे जिसकी पटकथा 14 फरवरी की रात को भी बना ली गई थी जिसकी कल्पना करना परिवारवाद से चलने वाली पार्टियां और खुद आतंकी मुल्क पाकिस्तान भी कभी नही कर सकता था एयरफोर्स द्वारा बीते दिनों किया गया प्रदर्शन और फिर आतंकी कैम्प पर हमले से पहले अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लेना ताकि पत्थरबाज घाटी में हंगामा न कर सके और ठीक उसके बाद पाकिस्तान का ध्यान भटकाने शौर्य स्मारक का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी भी विपक्ष ने आलोचना की जबकि उसके पीछे सेना और देश के प्रधान की सोची समझी रणनीति थी ताकि पाकिस्तान और आतंकियों को अहसाह भी न हो और उनका काम तमाम हो जाये, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि जिस वीरता के साथ भारत देश के सपूत अभिनंदन ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को ध्वस्त करके पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया वह काबिले तारीफ है और उतनी ही तारीफ भारत सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनी चाहिए। जिनके 56 इंच सीने के दम पर 56 घंटे भी नहीं लगे कि पाकिस्तान को घुटने के बल टिकने को मजबूर कर दिया और देश के वीर अभिनंदन को पाकिस्तान को वापस करना पड़ा। देश की एयरफोर्स सहित जल थल सेना के पराक्रम को सलाम करता हूँ एवं पीएम नरेंद्र मोदी की आतंकवादियों से बदला लेने सेना को फ्री हैंड करने के लिए एंव रणनीति का हिस्सा बनकर उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए बधाई देता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed