पेट्रोल पंप से 19 हजार की लूट
(सतीश तिवारी+91 94243 33370)
ब्यौहारी। बाणसागर चंडी माता मंदिर के पास मे संचालित पेट्रोल पम्प मे रात्रि के समय 4 अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पम्प के चेम्बर का कांच तोडकर भीतर सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और अलमारी तोडकर उसमे रखा 19 हजार रूपये नगद ले गये। देवलौंद थाना पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला कायम कर पतासाजी मे जुट गई है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने मंगलवार को घटना स्थल का मुआयना किया, सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है, बताया गया है कि पूर्व में भी इसी पेट्रोल पंप में लूट की घटना घटित हुई थी।