फुनगा में चल रहा है साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
बम्हनी (कामता शरण मिश्रा) अनूपपुर जिलान्तर्गत ग्राम फुनगा में गत 23 जनवरी 2019 से श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत का साप्ताहिक आयोजन चल रहा है जो आगामी 30 जनवरी तक चलेगा। उक्त आयोजन स्थानीय दुर्गा मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन में किया गया है। कथावाचक के रूप में मथुरा से श्रीमती देवी अनीता (रक्षा जी) एवं पं. अशोक कृष्ण को आमंत्रित किया गया है जो प्रारंभिक दिन से ही निरंतर भागवत कथा आधारित प्रवचन कर क्षेत्रीय जनों को पुण्य धार्मिक लाभ से कृतकृत्य कर रहे है। भागवत कथा के आयोजन में रोजाना बड़ी संख्या में धर्मानुरागी पहुंचकर भागवत का रसास्वादन कर रहे है। उक्त आयोजन ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से किया गया है । 30 जनवरी को भण्डारा का आयोजन है,आयोजन समिति ने क्षेत्रीय जनों से भण्डारा में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकार अमृततुल्य प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम फुनगा में पूर्व वर्षो में भी इसी तरह के धार्मिक आयोजन होते रहे है।