भोचू ने स्टाम्प डियूटी की चोरी कर शासन को लगाया लाखों का चुना

0

(Prakash Tiwari- 9406747199)

कोतमा। इन दिनों लगातार समाचार पत्रों एवं शोसल मीडिया में भू माफिया अजीमुददीन भोचू व राजस्व विभाग की सांठ गांठ की खबर प्रकाशित हो रही है कि कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर की राजस्व रिकार्ड अनुसार गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि खसरा नं 295,296,297, के जुज भाग में राजस्व विभाग की उदासीनता और मेहरबानी से लगभग 15 एकड़ भूमि पर भू माफिया अजीमुददीन भोचू का कब्जा है जिसने कल्याणपुर के अनपढ़ गरीब किसानों की भूमि को धोखाधड़ी करके हड़प कर लिया है और इसमें कोई शक नहीं कि कोतमा तहसील के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी अजीमुददीन भोचू का उक्त धोखाधड़ी मामले में सहयोग नही किए है बल्कि पूरे प्रमाण और यकीन के साथ यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं कि अजीमुददीन भोचू द्वारा जो भी जमीन हेरा फेरी की गई है उसमें राजस्व विभाग के घूस खोर अधिकारी कर्मचारी पूरा पूरा सहयोग किए है यह मै नही कहता राजस्व रिकार्ड कह रहा है।आज भी विभाग कर रहा सहयोग- विभाग पहले भी अजीमुददीन भोचू का सहयोग करते हुए राजस्व रिकार्ड में दर्ज बंटन व्यस्थापन की भूमि को बंटन व्यस्थापन विलोपित कर उक्त किसानों को भूस्वामी बना दिया गया फिर उक्त भूमि अजीमुददीन भोचू के द्वारा क्रय करनेें में  सहयोग किया उसके बाद फर्जी नक्शा तरमीम और श्रीमाकंन में सहयोग किया और अब अजीमुददीन भोचू और तत्कालीन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी द्वारा किए गए धोखाधड़ी फर्जी वाड़ा मामले को छुपाने में सहयोग कर रहे हैं। स्टाम्प डियूटी की चोरी में सहयोग- अजीमुददीन भोचू द्वारा जो भी गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि खसरा नं क्रय की गई है उसमें स्टाम्प डियूटी की खुलेआम चोरी की गई यह भी राजस्व रिकार्ड देखकर जानकारी मिली है कि 2011-12 में क्रय की गई शासकीय भूमि खसरा नं 296/11,297/8, एवं 20 16-17 में क्रय की गई भूमि खसरा नं 297/6 की रजिस्ट्री में चौहंदी पर साफ साफ लिखा है कि उक्त क्रय कि गई भूमि किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क से नही लगी है तो फिर अंधे आर आई पटवारी द्वारा किस आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच पर कैसे नक्शा तरमीम कर दिया इससे साफ जाहिर होता है कि नक्शा तरमीम और श्रीमाकंन करने वाला आर आई पटवारी का ईमान अजीमुददीन भोचू के हाथों बिका है इसीलिए मध्यप्रदेश शासन की भूमि तो बिक्री हुई ही साथ ही शासन को लाखों रूपये का चुना भी स्टाम्प डियूटी की चोरी के माध्यम से लगा है।फिर भी राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी हुई है अभी तक किसी भी अधिकारी ने अजीमुददीन भोचू द्वारा किए गए धोखाधड़ी फर्जी वाड़ा मामले में कोई भी कार्यवाही शुरू नही कि गई। क्षेत्र की आम जनता ने  नवागत कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर जी से मांग कि है कि अजीमुददीन भोचू द्वारा कराई गई तमाम फर्जी रजिस्ट्री अन्य दस्तावेजों की जांच कर उचित कार्यवाही करें।

इनका कहना:  रजिस्ट्री एवं अन्य दस्तावेज की जांच में अगर स्टाम्प डियूटी चोरी की गई है तो निश्चित ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही जाएगी।

टी आर नाग
 तहसीलदार कोतमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed