महिला मंडल ने वितरण किया गर्म कपड़े

0

मनोज सिंह 96 915 270 27

राजनगरl एसईसीएल हसदेव क्षेत्रर की जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला उदैनिया के नेतृत्व में राजनगर केभल्मुरी में 118 महिला पुरुष छात्र -छात्राएं और छोटे-छोटे बच्चों को गरम कपड़ा कंबल चादर तो महिलाओं को साड़ी सेट व्यक्तियों को पेंट शर्ट दिया गया वही लड़कियों को फ्रॉक सूट टू पीस छोटे छोटे लड़के लड़की बच्चों को फ्राक बाबा सूट गरम छोटे छोटे कपड़े के साथ में सभी लोगों को नाश्ता का पैकेट दिया गया जिसमें जागृति महिला मंडल के सदस्य मूसर्त खान सोनाली चट्टोपाध्याय संगीता अग्रवाल संजुक्ता नायक सोना हालदार संध्या शर्मा पल्लवी नामजोशी रंभा मिश्रा रजनी सिंह पदमा हरी बाबू अनुपमा बनर्जी अर्चना गोलाई सारिका शर्मा अनीता मिश्रा जनपद सदस्य संतोषी ग्राम पंचायत की सरपंच रानी पनिका सचिव राजेश मिश्रा वरिष्ठ पूर्व पंच राजू श्रीवास्तव कार्मिक प्रबंधक अश्वनी शुक्ला उपस्थित थे इस आदिवासी गरीब ग्राम में जागृति महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा इस प्रकार के वस्तु के वितरण से भल्मुरी के सभी महिला पुरुष बच्चे काफी खुश दिखे वहीं जागृति महिला मंडल के अध्यक्ष मृदुला उदैनिया ने कहा कि इस प्रकार का कार्य करने गरीब परिवार कमजोर लाचार के बीच पहुंचकर जरूरतमंदों की आवश्यकता पूरी करना यही जागृति महिला मंडल का उद्देश्य है और आगे इस प्रकार के कार्य हम लोग सदैव करते रहेंगे जागृति महिला मंडल के द्वारा इस प्रकार के नेक कार्य किए जाने से नगर में काफी प्रशंसा हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *