मीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ, खसरा और रूबेला से बचाव के लिये जरूरी है टीका – डा. सलोनी सिडाना

0

Ajay Namdev- 7610528622

प्रथम दिवस 173 स्कूलों के 23931 बच्चों का हुआ टीकाकरण

अनूपपुर|मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ग्राम जमुडी के शासकीय माध्यमिक स्कूल एवं परिसर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र जमुडी विकासखण्ड अनूपपुर में डा. सलोनी सिडाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य अतिथ्य में अनिल कुमार उम्र 03 वर्ष को ए.एन.एम. संध्या पदम द्वारा एम.आर. का टीका लगा कर किया गया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुये डा. सलोनी सिडाना ने कहा कि खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिये एम.आर. टीका बहुत जरूरी है। खसरा वायरस से निमोनिया, दस्त सहित अन्य गंभीर जानलेवा बीमारियां हो सकती है। इसी तहर गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण से बच्चों में अंधापन, बेहरापन, कमजोर दिमाक, जन्मजात दिल की बीमारी सहित अन्य बीमारी हो सकती है, इस टीके सेे इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों के शत्प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु विद्यालय के स्टॉफ को निर्देशित किया।

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हेमन्त खैरवार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर धनेस बेलिया, बीपीएम नागेन्द्र बंसल, आरबीएसके डॉ. राजकुमार, बीआरसी जैतहरी डी.आर. बांधव, सरपंच भद्दू सिंह जमुडी, प्रधान अध्यापक बलराज सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकगण, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अनूपपुर जिले में प्रथम दिवस 173 स्कूलों के 23931 बच्चों का टीकाकरण 187 स्वास्थ्य टीमों द्वारा किया जा रहा है। अनूपपुर विकासखण्ड में 48 विद्यालय 8163 बच्चे, जैतहरी विकासखण्ड में 27 विद्यालय 3849 बच्चे, कोतमा विकासखण्ड में 40 विद्यालय 4459 बच्चे एवं पुष्पराजगढ विकासखण्ड में 58 विद्यालय 7460 बच्चों को टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। जिले में कुल एम.आर. अभियान के दौरान 15 जनवरी 2019 से लेकर 15 फरवरी 2019 तक 09 माह से 15 वर्ष तक के दो लाख सैंतालिस हजार एक सौ चौहत्तर बच्चों का जो कि शासकीय विद्यालयों, प्राइवेट विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों एवं मदरसों के बच्चे शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *