राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए पुलिस विभाग के प्लाटून हेतु चन्दन तिवारी का चयन
(कमलेश मिश्रा 9644620219)
बिजुरी । कोयलांचल नगरी बिजुरी की बेटी चन्दन तिवारी का चयन राज्य स्तरीय पुलिस परेड के 2019 विभाग प्लाटून के लिए सरकार द्वारा चन्दन तिवारी का चयन किया गया गया। । चन्दन तिवारी वर्तमान में सहायक जेल अधीक्षक डिंडौरी में कार्यरत है ,पुलिस विभाग में शुश्री तिवारी का चयन पिछले वर्ष ही हुआ था ।इनके पिता रमाकांत तिवारी बिजुरी कालरी में कार्यरत है।
अपनी सफलता पर शुश्री तिवारी ने अपनी माँ ,बड़ी बहन एवम पिता को श्रेय दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह ,उपाध्यक्षा नीलम सचिन जैन,पूर्व विधायक जुगुल किशोर गुपा,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला,भाजपा नेता अजय शुक्ला,शारदा शर्मा,श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर महासचिव कमलेश मिश्रा,ब्रजेश शाहनी,विनोद द्विवेदी ,कपिल शुक्ला, सचिन जैन ,संजीव पांडेय,माखन चन्द्रा ,लवकुश मिश्रा ने सुश्री चन्दन तिवारी को बधाई दी है।