लो आ गई परीक्षा की तारीख
शहडोल। प्रदेशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं समय से पहले होंगी। अभी तक इनकी परीक्षाएं मार्च में होती थीं लेकिन इस बार एक माह पहले होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों की परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 9वीं से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेंगी। 9वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच, जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दोपहर 1 से 4 बजे के बीच होंगी।