संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी शामिल
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। 6 जनवरी को शहडोल के रघुराज उत्कृष्ट विद्यालय के हाल में 1 दिवसीय संभाग स्तर कराटे प्रतियोगिता रेंशी अजय कुमार चौधरी, संभागीय कराटे प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में आयोजित की गई जिसमें जिले के लगभग 80 खिलाड़ी सहित शहडोल, उमरिया एवं डिंडौरी जिले से लगभग 400 कराटे खिलाड़ी शामिल हुए। ये सभी खिलाड़ी रेंशी किशोर कुमार साकेत, जिला कराटे प्रशिक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में सम्मिलित हुए थे। प्रतियोगिता विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में आयोजित हुई एवं आत्मरक्षा प्रदर्शन के उपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य निर्णायक की भूमिका में रेंशी प्रमोद विश्वकर्मा नेशनल जज एवं रेंशी किशोर कुमार साकेत सहित संजय जोगी, मनीष चौहान, सोने सिंह, सरमन सिंह, रामकिशोर चौरसिया, गुड्डी बैगा, प्रिया तिवारी, सुमित यादव, संजय कंघीकार आदि रहे। प्रतियोगिता से चयनित आगामी 16 जनवरी का देवास में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ी 15 जनवरी को देवास के लिए रवाना होंगे। अनूपपुर डिस्ट्रिक्ट कराते डेवलपमेंट एसोसियेसन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष डां. एसबी चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय सिंह राठौर, बीके मिश्रा, जिला क्रीडा अधिकारी अनूपपुर, आरबी प्रसाद, प्राचार्य शाउमावि अमलाई, केके सिंह प्रधानाध्यापक शापूमावि अमलाई, पवन कुमार जनपद सदस्य, अखिलेश सिंह ने सभी कराटे खिलाडियों को बधाई प्रेषित की।