सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, एक गम्भीर

0

( अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजबाद। थाना अंतर्गत दो बाइक की भिड़ंत में दो युवको की देर शाम तकरीबन 6 बजे मौत हो गई, वही दूसरी दोपहिया में सवार युवक हेलमेट लगाने से फिलहाल गम्भीर बताया जा रहा है, हालांकि चिकित्सको की माने तो घायल युवक के सर पर गंभीर चोट है, जिसका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया है, बताया जाता है कि मृतक ग्राम बड़ेरी अपने जीजा के घर दोस्त के साथ आया था, शाम 4 बजे अपने निजी घर पिनौरा जा रहा था, तभी रास्ते मे घटना घटित हुई है।
पुलिस ने मर्ग किया कायम
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे से होते हुए ग्राम सस्तरा से जैसे ही पिनोरा के लिए मृतक विजय पिता दददू साहू उम्र 30 वर्ष एवं सूरज पिता जनमन कोल उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी पिनोरा पहुंचे, उसी समय विपरीत दिशा से अपनी दोपहिया पल्सर से आ रहे, अर्जुन पिता रमेश सिंह से जोरदार भिड़ंत हुई, यह हादसा इतना जबरदस्त था कि चालक विजय की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं घायल सूरज जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed