उमरिया। सोशल मीडियों में ट्रोल हो रही साहब की करतूत

amit dubey-8818814739
उमरिया। कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया में जिस तरह से आइटम गर्ल राखी सावंत अपनी शादी को लेकर ट्रोल हो रही थी, ऐसा ही कुछ शनिवार को भी देखने को मिला, जब साहब अपनी करतूत को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल होते नजर आये। रेत में जो रूचि शुरू से रही, उसके बाद लोगों ने कोरोना के बीच चिकित्सा व्यवस्था पर सुधार में सहयोगी बनने की बातें कही, जिसके बाद से सोशल मीडिया में राखी सावंत से ज्यादा रेत और साहब ट्रोल होंने लगे, जिससे लगता है कि कहीं साहब ट्रोल होने के मामले में नया रिकार्ड न बना लें, हालांकि देर शाम यह भी खबर आई कि खुश होने की बजाये साहब शिकायत लेकर राजधानी तक अपना दुखडा लेकर पहुंच गये। पर यह समझ से परे है कि जब वह सही है तो उन्हें बार-बार राजधानी क्यो जाना पड रहा है। बार-बार दौड लगाने से अच्छा और माफियाओं से अहसान लेने की बजाये, पर्दे के पीछे ही सब कुछ आल-इज-वेल भी कर सकते है, लेकिन साहब तो साहब है।