एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया

0

सीएमडी श्री ए.पी. पण्डा को सर्वोत्कृष्ट खनिक के सम्मान से नवाजा गया

अनूपपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर एसईसीएल वसंत विहारस्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हाल में खनिक दिवस का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, पूर्व निदेशक तकनीकी एल.के. श्रीवास्तव, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, आर.एस. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य नाथूलाल पाण्डे, हऱिद्वार सिंह, जे.एस.सोढ़ी, अवधराज सिंह, के. पाण्डे के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल कल्याण मण्डल व त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्यों, श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पंडा, उपाध्यक्षागण श्रीमती सुमन झा, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शीनू निगम एवं अन्य सम्माननीय सदस्याओं, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई, सिस्टा पदाधिकारियों, एससी/एसटी ओबीसी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया । प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों द्वारा किया गया उपरांत मुख्य अतिथि तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा एक मिनट का मौन रखा गया। संकल्प का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया उपरांत मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा के सदस्यों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया । स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा कि श्रम ही शक्ति है, अपने कठोर परिश्रम से एसईसीएल के हमारे श्रमवीरों ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। गत वर्ष 2018-19 में एसईसीएल ने 157.35 मिलियन टन का रिकार्ड उत्पादन किया तथा कोलइण्डिया लिमिटेड में कोयला उत्पादन में अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य एवं खान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कोयला उत्पादन कर देश में ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने हम कटिबद्ध हैं। उन्होंने आशा जताई कि एसईसीएल कोलइण्डिया की सभी अनुषंगी कम्पनियों में हर पैरामीटर पर नम्बर-1 का स्थान हर-हमेशा बरकरार रखेगी, यह तभी संभव होगा जब यहॉं के अधिकारी-कर्मचारी, अंशधारक एकजुट होकर कार्य करेंगे। अंत में उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कालरी व क्षेत्रों को बधाई दिया एवं समस्त कर्मियों के सपरिवार खुशहाली की कामना की। विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह शुभ दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। निःसंदेह कोयला खान का श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में अपने कर्मियों के लिए किए गए कार्योंं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अंत में उन्होंने अपने प्रेरणास्पद शब्दों से उत्कृष्ठता पुरस्कार पाने वाले समस्त कर्मियों को बधाई दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक तकनीकी एलके श्रीवास्तव, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, आर.एस. सिंह ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर घन्यवाद देते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से ही कीर्तिमानों के शिखर पर विराजमान एसईसीएल जैसे प्रतिष्ठापूर्ण संगठन से जुड़ना अपने आप में एक सम्मान व अभिमान का विषय है। उन्होंने एसईसीएल एवं इसमें कार्यरत कर्मियों को सपरिवार उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे, हऱिद्वार सिंह, जे.एस. सोढ़ी, अवधराज सिंह, के. पाण्डे ने अपने उद्बोधन में श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से ओव्हरआल परफारमेन्स एरिया वाईस-ग्रुप-ए-प्रथम-कुसमुण्डा एरिया, द्वितीय-गेवरा एरिया, तृतीय-दीपका एरिया। ग्रुप-बी-प्रथम-सोहागपुर एरिया, द्वितीय-कोरबा एरिया, तृतीय-भटगांव एरिया। ग्रुप-सी-प्रथम-चिरमिरी एरिया, द्वितीय-बैकुण्ठपुर एरिया, तृतीय-जमुना कोतमा एरिया को पुरस्कृत किया गया। ओव्हरआल परफारमेंन्स अण्डरग्राउण्ड माईन्स ग्रुप-ए- प्रथम-विन्ध्या यूजी, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी, तृतीय-कपिलधारा यूजी। ग्रुप-बी-प्रथम-पाण्डवपारा यूजी, द्वितीय-सिंघाली यूजी, तृतीय-बिजुरी यूजी। ग्रुप-सी में प्रथम-पिनौरा यूजी, द्वितीय-महामाया यूजी, तृतीय-मीरा यूजी को पुरस्कृत किया गया। ओव्हरआल परफारमेन्स ओपनकास्ट माईन-ग्रुप-ए-प्रथम-कुसमुण्डा ओसी, द्वितीय-मानिकपुर ओसी, तृतीय-दीपका ओसी एवं गेवरा ओसी। ग्रुप बी-प्रथम-महान-2 ओसी, द्वितीय-गारे पेलमा 4/ए, तृतीय-अमलाई ओसी। ग्रुप सी-प्रथम-महान ओसी, द्वितीय-कंचन ओसी, तृतीय-राजनगर ओसी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बेस्ट एसडीएल आपरेटर, बेस्ट एलएचडी आपरेटर, बेस्ट ड्रीलर, बेस्ट यूडीएम ऑपरेटर, बेस्ट अण्डरग्राऊंड वर्कर, बेस्ट शावेल ऑपरेटर, बेस्ट डम्पर ऑपरेटर, बेस्ट ड्रगलाईन ऑपरेटर, बेस्ट ड्रिल ऑपरेटर, बेस्ट डोजर ऑपरेटर की व्यक्तिगत श्रेणी व विभिन्न श्रेणीयों में श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed