एसपी ने लगाई चौपाल, बरगद के नीचे ग्रामीणों को दी समझाइस सोशल डिस्टेसिंग का बताया महत्व
एसपी ने लगाई चौपाल, बरगद के नीचे ग्रामीणों दी समझाइस सोशल डिस्टेसिंग का बताया महत्व
उमरिया।चंदिया। थाना क्षेत्र कौडिय़ा कोयलारी गांव में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आकस्मात भ्रमण किया है। गांव के मुख्य एरिया में लोगों की चौपाल लगाकर उपार्जन के दौरान आवश्यक एहतियात के बारे में जानकारी दी। गांव के लोग शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर खुशी से प्रफुल्लित हो उठे। सभी ने एक स्वर में पुलिस का साथ देने का संकल्प लिया।
सभी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा 15 नवंबर से प्रारंभ हुई गेहूं खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। किसान भाईयों को मोबाइल में मैसेज प्राप्त होने पर सीमित व अपने निर्धारित स्थल में पहुंचकर अनाज बेचे। सरपंच, पंचों व आम नागरिकों को मुंह में मास्क, हैंड वॉश तथा आपस में दूरी बनाते हुए उपार्जन करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा उनका यह दौरा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा (कोविड 19) प्रकोपों की जानकारी देना है। इस दौरान गांव में सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी हुई। एसपी ने ग्राम कौडिय़ा, कोयलारी में पेड़ के नीचे साधारण तरीके से चौपाल लगाकर बैठक की। किसानों की समस्याओं से भी रुबरु हुए। इसके अलावा चंदिया क्षेत्र स्थिति बिसहनी हार में कैप निर्माण का भी निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एसपी ने रात में महानदी बैरियर व बांका एरिया में पुलिस मुस्तैदी का आकस्मात जायजा लिया था।